HPCA की 4 महिला खिलाड़ियों का सीनियर T-20 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए चयन

नाहन : BCCI द्वारा आयोजित सीनियर महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी 2024-25 के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) की 4 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। यह टूर्नामेंट 17 से 27 नवंबर 2024 तक रांची में आयोजित होगा। एचपीसीए से चुनी गई खिलाड़ियों में टीम ए की कप्तान हरलीन देओल, टीम बी की सोनल ठाकुर और निकिता चौहान, और टीम सी की यमुना राणा शामिल हैं।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 17 नवंबर को टीम ए का टीम बी से होगा, और टीम सी का मुकाबला टीम डी से होगा। 19 नवंबर को टीम बी और टीम सी के बीच, और टीम ए और टीम ई के बीच मैच होंगे। 21 नवंबर को टीम डी और टीम ई के बीच मैच होगा, जबकि टीम ए का मुकाबला टीम सी से होगा। 23 नवंबर को टीम सी और टीम ई के बीच, और टीम डी और टीम बी के बीच मैच होंगे। 25 नवंबर को टीम ए का मुकाबला टीम डी से होगा, और टीम बी का मुकाबला टीम ई से होगा। अंतिम दिन, 27 नवंबर को फाइनल मैच होगा।

hpca t20

HPCA सचिव अवनीश परमार ने एचपीसीए परिवार की ओर से सभी खिलाड़ियों को BCCI सीनियर महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी 2024-25 के लिए चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि वे अपनी मेहनत और समर्पण से टीम को गर्वित करेंगे।


माजरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: 1520 नशीले कैप्सूल के साथ पति-पत्नी गिरफ्तार

नाहन : पुलिस थाना माजरा की टीम ने नशे के कारोबार के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की है। जिले के एसएसपी रमन मीणा ने बताया पुलिस को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि मिश्रवाला निवासी शोकत अली अपने घर और दुकान में नशीली दवाइयां बेचने का अवैध धंधा करता है। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते ... Read more

सिरमौर में अवैध शराब के दो मामलों में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 40 लीटर शराब बरामद

नाहन : सिरमौर जिला में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में अवैध शराब के कारोबार पर कड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दो आरोपियों के कब्जे से कुल 40 लीटर नाजायज शराब बरामद की। --- --- --- --- पहला मामला पुलिस थाना पुरुवाला के तहत सामने आया, जब पुलिस ने ... Read more