नाहन : हिमाचल की सीनियर महिला टीम ने आज वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई में क्वार्टर फाइनल गए मैच में आंध्र प्रदेश की कप्तान स्नेहा दीप्ति ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। आंध्र प्रदेश ने 20 ओवरों में 101/8 का स्कोर बनाया। हेनरीटा परेरा और एस मेघना के बीच चौथे विकेट के लिए 40 रनों की साझेदारी पारी की सबसे बड़ी साझेदारी रही। आंध्र प्रदेश के लिए हेनरीटा परेरा (47 गेंदों पर 30 रन), एस मेघना (23 गेंदों पर 25 रन) और शबनम (10 गेंदों पर 12 रन) ने बल्ले से बेहतरीन प्रदर्शन किया। हिमाचल प्रदेश के लिए यमुना राणा (4-0-18-3), ज्योति ठाकुर (3-0-7-2) और निकिता चौहान (3-0-16-1) ने गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया।
102 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हिमाचल प्रदेश ने 7 विकेट और 22 गेंद शेष रहते जीत हासिल कर ली। कप्तान सुषमा वर्मा और निकिता चौहान के बीच 45 रन की ओपनिंग साझेदारी रन चेज की सबसे बड़ी साझेदारी थी। हिमाचल प्रदेश के लिए बल्ले से सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हरलीन देओल (20 गेंदों पर 28 रन), निकिता चौहान (26 गेंदों पर 26 रन), कप्तान सुषमा वर्मा (23 गेंदों पर 25 रन) और सोनल ठाकुर (19 गेंदों पर 20 रन) रहीं। आंध्र के लिए सरयू (4-0-23-1), वासावी अखिला पावनी (3-0-15-0) और शबनम (3.2-0-22-1) रहीं।
हिमाचल प्रदेश की निकिता एस चौहान को इस मैच की सबसे बेहतरीन खिलाड़ी (प्लेयर ऑफ द मैच) चुना गया। उन्होंने न केवल शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लिया, बल्कि बल्लेबाजी में भी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 26 गेंदों में 26 रन बनाए और टीम को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
हिमाचल की इस जीत के साथ अब 10 नवंबर को सेमीफाइनल मुकाबला बंगाल के साथ होगा, जबकि पहला सेमीफाइनल मुंबई और उत्तराखंड के बीच खेला जाएगा। फाइनल मुकाबला 12 नवंबर को होगा।