नाहन: हिमधारा द्वारा महिलाओं को मोमबत्ती निर्माण का प्रशिक्षण, जल्द खुलेगा बिक्री केंद्र

नाहन : महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से हिमधारा एनजीओ द्वारा आज नाहन के कच्चा टैंक क्षेत्र में एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में महिलाओं को मोमबत्ती निर्माण की बारीकियों से अवगत कराया गया।

कार्यक्रम की आयोजक व हिमधारा संस्था की अध्यक्षा सुषमा शर्मा ने बताया कि यह प्रशिक्षण सिरमौर की महिलाओं को स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करने के लिए आयोजित किया गया। इस अवसर पर प्रशिक्षक के रूप में जगतराम रमौल को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया, जिन्होंने प्रतिभागी महिलाओं को मोमबत्तियों के विभिन्न डिजाइन, निर्माण विधि, कच्चे माल की जानकारी और बाज़ार में बिक्री की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से समझाया।

मोमबत्ती निर्माण

सुषमा शर्मा ने कहा कि “हमारा उद्देश्य महिलाओं को केवल प्रशिक्षण देना नहीं है, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इसलिए आने वाले समय में जिले के अलग-अलग ब्लॉकों में भी ऐसे प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाएंगे।”

उन्होंने यह भी जानकारी दी कि जल्द ही नाहन में एक स्थायी दुकान की स्थापना की जाएगी, जिसमें सिरमौर की विभिन्न महिलाओं द्वारा तैयार किए गए उत्पाद जैसे मोमबत्तियां, हस्तशिल्प, कढ़ाई-सिलाई का सामान आदि बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे।

इस पहल से जहां एक ओर महिलाओं को नया कौशल सीखने का अवसर मिलेगा, वहीं दूसरी ओर उन्हें अपने उत्पादों की बिक्री के लिए एक मंच भी मिलेगा। संस्था की योजना है कि भविष्य में विभिन्न सरकारी योजनाओं के साथ समन्वय कर महिलाओं को ऋण, मार्केटिंग और ब्रांडिंग जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।