श्री रेणुका जी: कार्तिक पूर्णिमा का मंगलवार के दिन होने वाला स्नान अंतरराष्ट्रीय रेणुका जी मेले में अहम माना जाता है जिसके चलते 1 दिन पूर्व ही पड़ोसी राज्यों से भारी संख्या में श्रद्धालु रेणुका जी तीर्थ में जुटने शुरू हो गए हैं | मान्यता के अनुसार यह लोग मां रेणुका तथा भगवान परशुराम के चरणों में रात बिताने के बाद सुबह पवित्र रेणुका जी झील में स्नान कर करीब 3 किलोमीटर लंबी पवित्र झील की पैदल परिक्रमा करेंगे, उसके पश्चात मंदिरों में पूजा अर्चना कर मां रेणुका जी और भगवान परशुराम जी का आशीर्वाद प्राप्त करेंगे।

क्षेत्र के लोगों समेत पड़ोसी राज्यों से भी भारी संख्या में लोग जो तीर्थ में आस्था रखते हैं इस अवसर पर रेणुका जी तीर्थ में जुटते हैं। लोगों की भारी भीड़ को देखते हुए श्री रेणुका जी विकास बोर्ड और प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं वही तीर्थ में रात गुजारने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी सुविधाओं को देखते हुए बेहतर प्रबंध किया गया है | माना जा रहा है कि पूर्णिमा स्नान के अवसर पर हजारों लोग पवित्र रेणुका जी झील में डुबकी लगाएंगे। श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो इसको देखते हुए व्यापक प्रबंध किए गए हैं वहीं सुरक्षा की दृष्टि से भी कई कदम उठाए जा रहे हैं। उपायुक्त सिरमौर एवं अध्यक्ष रेणुका जी विकास बोर्ड ने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा के स्नान को देखते हुए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं तीर्थ में आने वाले श्रद्धालुओं की हर सुविधा को ध्यान में रखा जा रहा है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version