HPCA की 4 महिला खिलाड़ियों का सीनियर T-20 चैलेंजर ट्रॉफी के लिए चयन

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : BCCI द्वारा आयोजित सीनियर महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी 2024-25 के लिए हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (HPCA) की 4 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। यह टूर्नामेंट 17 से 27 नवंबर 2024 तक रांची में आयोजित होगा। एचपीसीए से चुनी गई खिलाड़ियों में टीम ए की कप्तान हरलीन देओल, टीम बी की सोनल ठाकुर और निकिता चौहान, और टीम सी की यमुना राणा शामिल हैं।

टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 17 नवंबर को टीम ए का टीम बी से होगा, और टीम सी का मुकाबला टीम डी से होगा। 19 नवंबर को टीम बी और टीम सी के बीच, और टीम ए और टीम ई के बीच मैच होंगे। 21 नवंबर को टीम डी और टीम ई के बीच मैच होगा, जबकि टीम ए का मुकाबला टीम सी से होगा। 23 नवंबर को टीम सी और टीम ई के बीच, और टीम डी और टीम बी के बीच मैच होंगे। 25 नवंबर को टीम ए का मुकाबला टीम डी से होगा, और टीम बी का मुकाबला टीम ई से होगा। अंतिम दिन, 27 नवंबर को फाइनल मैच होगा।

HPCA सचिव अवनीश परमार ने एचपीसीए परिवार की ओर से सभी खिलाड़ियों को BCCI सीनियर महिला टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी 2024-25 के लिए चुने जाने पर बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खिलाड़ियों को इस टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दी और उम्मीद जताई कि वे अपनी मेहनत और समर्पण से टीम को गर्वित करेंगे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।