पंकज जयसवाल

टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान, आईपीएल की सनसनी मयंक यादव नया चेहरा

नाहन : टेस्ट सीरीज खत्म होने के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैच की टी-20 सीरीज भी खेली जानी है। इस सीरीज का आगाज 6 अक्टूबर से होगा। देर रत बीसीसीआई ने इसके लिए भारत के 15 सदस्यीय दल की घोषणा कर दी है।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी बरकरार है। इस टीम में किसी भी खिलाड़ी को उपकप्तान नहीं बनाया गया है। ऋषभ पंत का नाम इस टीम से गायब है जबकि आईपीएल में 157 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से सनसनी फ़ैलाने वाले तेज गेंदबाज मयंक यादव को भारत के लिए पहली बार मौका मिला है।

इस भारतीय टीम में रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर के रूप में तीन स्पिनर्स को शामिल किया गया है। अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव के कंधों पर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी। हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और नीतिश कुमार रेड्डी आलराउंडर के रूप में टीम में हैं।

surya and mayank

इस भारतीय टीम में रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती और वाशिंगटन सुंदर के रूप में तीन स्पिनर्स को शामिल किया गया है। अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा और मयंक यादव के कंधों पर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी। हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और नीतिश कुमार रेड्डी आलराउंडर के रूप में टीम में हैं।

बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा ,रिंकू सिंह, रियान पराग और विकेटकीपर बल्लेबाज के लिए संजू सैमसन और जितेश शर्मा को टीम में जगह मिली है।

बांग्लादेश के खिलाफ 3 टी-20 मैच के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव

Demo