भगवान दत्तात्रेय की मूर्ति की स्थापना के अवसर पर सभी नाहन वासियों को स्नेहिल निंमत्रण : नागा बाबा हरी ॐ गिरी

Demo ---

नाहन : अघोरी कुटिया, बाबा सिद्ध श्री लाल गिरी जी आश्रम, चिड़ावाली नाहन में भगवान दत्तात्रेय की मूर्ति की नगर परिक्रमा व् कलश यात्रा दिनांक 17 जनवरी दिन बुधवार को प्रातः 10 बजे से पूरे नाहन शहर में भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी। यह जानकारी देते नागा बाबा हरी ओम गिरी जी ने बताया यह यात्रा 10 बजे से शुरू होकर 2 बजे तक जारी रहेगी। अयोध्या में श्री राम प्रतिमा स्थापना के शुभ अवसर पर ही भगवान दत्तात्रेय की मूर्ति की स्थापना उसी शुभ महूर्त में बाबा सिद्ध श्री लाल गिरी जी आश्रम, अघोरी कुटिया में की जाएगी।

aghori kutiya

इसी शुभ अवसर पर कुटीया में भव्य श्री राम कथा का आयोजन सिद्ध श्री बाबा लाल गिरी जी अघोरी की कृपा से और महंत श्री शिव दत्त गिरी जी की सत प्रेरणा से उनके कृपा पात्र शिष्य नागा बाबा श्री हरी ओम गिरी जी की अध्यक्षता में कथा व्यास श्री सोमदत्त गिरी जी के मुखारविंद से 25 जनवरी तक किया जायेगा। कथा का समय दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक है । यह रामकथा निरंतर 9 दिन तक चलेगी। कथा की पूर्ण आहुति, हवन, यज्ञ, संत समागम और विशाल भंडारा 25 जनवरी गुरुवार को होगा। बाबा जी ने निवेदन किया है कि और इसमें समस्त नाहन शहर के निवासी बढ़-चढ़ कर भाग लें और संतो के दर्शन कर पुण्य के भागी बने। ॐ नमो नारायण।