सुरक्षा गार्ड के लिए साक्षात्कार 23 दिसम्बर को

मंडी। उप रोजगार अधिकारी पधर नीरज कुमार ने बताया कि एसआईएस इंडिया लिमिटेड बिलासपुर द्वारा सुरक्षा गार्ड के 120 पद भरे जाने प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए 23 दिसम्बर को सुबह 10.30 बजे उप रोजगार कार्यालय पधर में साक्षात्कार आयोजित किये जायेगें।

jobs

इन पदों के लिए उम्मीदवार दसवीं पास या इससे अधिक तथा आयु 21 से 37 वर्ष के बीच होनी चाहिए। लंबाई 168 सैमी तथा वजन 56 से 95 किलो होना चाहिए। उन्होंने बताया कि इच्छुक उम्मीदवार अपने साथ सभी मूल शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साईज के फोटोग्राफ व रोजगार पहचान पत्र अवश्य लाएं। उम्मीदवार को साक्षात्कार में भाग लेने के लिए किसी प्रकार का यात्रा भत्ता व अन्य लाभ देय नहीं होगें।