उचित मूल्य की दुकानों के आवंटन को लेकर आवेदन आमंत्रित           

Photo of author

By पंकज जयसवाल

मण्डी 01 फरवरी : जिला नियंत्रक, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले, मंडी पवन कुमार शर्मा ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिला के विभिन्न विकास खंडों के 10 स्थानों में उचित मूल्य की दुकानें आबंटित की जानी प्रस्तावित हैं ।
उन्होंने बताया कि ये दुकानें विकासखंड गोपालपुर की ग्राम पंचायत खुडला के गांव बरस्वात्र, ग्राम पंचायत बरच्छवाड़ के गांव ठारू, विकास खंड बल्ह की ग्राम पंचायत सरध्वार के गांव सरध्वार, विकास खंड द्रंग की ग्राम पंचायत रोपाधार के गांव अप्पर बनेहड़, विकास खंड गोहर की ग्राम पंचायत गवाड़ के गांव गवाड़ व काशन, विकास खंड सुन्दरनगर की पंचायत बजीहन के गांव भुहन बोरट, बरतो पंचायत के गांव जदरौण व नगर परिषद क्षेत्र सुन्दरनगर के चतरोखड़ी तथा विकास खंड करसोग की पंचायत काहणों के दुरकणु गांव में खोली जानी हैं ।

उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति-संस्था अपना आवेदन निर्धारित प्रपत्र पर सभी दस्तावेजों सहित 02 से 23 फरवरी तक विभागीय साईट पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं । आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जायेंगे । आवेदक की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास होनी चाहिए । आवेदन पत्र के साथ दसवीं का प्रमाण पत्र, वित्तीय स्थिति से संबंधित दस्तावेज, आवेदक भूतपूर्व सैनिक शिक्षित बेरोजगार होने की स्थिति में स्वयं तथा परिवार के किसी भी सदस्य के नियमित रोजगार में न होने के प्रमाण पत्र, दुकान की उपलब्धता एवं भंडारण क्षमता संबंधी दस्तावेज की स्वयं सत्यापित प्रतियां आवेदन के साथ अपलोड की जानी अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि इसके अतिरिक्त प्रार्थी उच्च शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र, यदि आवेदक बीपीएल,एससी,अन्य पिछड़ा वर्ग,एस.टी. परिवार से संबंध रखता है, से संबंधित प्रमाण पत्र, भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र, अपंगता प्रमाण पत्र, उसी गांव का प्रमाण पत्र जिस गांव में दुकान खोली जानी प्रस्तावित है तथा विधवा/एकल नारी से संबंधित दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ अपलोड करना सुनिश्चित करें ।
इच्छुक व्यक्ति/संस्था अधिक जानकारी के लिए जिला नियंत्रक, खाद्य एवं आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंडी के कार्यालय दूरभाष नंबर 01905-222197 पर संपर्क कर सकते हैं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।