नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को शोपियां इलाके में आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद एक सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था | बताया जाता है कि सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी | गोलीबारी की जवाबी कार्यवाही में टीम ने एक आतंकी को मार गिराया जबकि दो जवान शहीद हो गए |

एजेंसी इनपुट्स के अनुसार सर्च अभियान अभी भी जारी है। शोपियां जिले के जैनपोरा क्षेत्र, चेरमार्ग गांव में मुठभेड़ अभी भी जारी है, आशंका है की वहां दो तीन आतंकी हो सकते हैं | मारे गए आतंकवादी की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। यह इस वर्ष में होने वाली 15वीं मुठभेड़ है। इससे पहले पुलिस और सुरक्षा बल 25 आतंकवादियों को मार गिराने में कामयाब रहे हैं, जिसमें 8 पाकिस्तानी आतंकवादी भी शामिल हैं ।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version