नाहन: भगवान जगन्नाथ जी मंदिर द्वारा इस वर्ष जन्माष्टमी पर्व को बड़े हर्षोल्लास और भक्ति भाव के साथ मनाने की विशेष तैयारी की जा रही है। इस पावन अवसर पर मंदिर प्रांगण में कई धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
जगन्नाथ मंदिर रथ यात्रा मंडल द्वारा 25 अगस्त को शाम 5 बजे शोभायात्रा निकली जाएगी। इस यात्रा में लड्डू गोपाल जी को छोटे रथ पर विराजमान कर नगर भ्रमण करवाया जाएगा। यह यात्रा बड़ा चौक बाजार, गुन्नू घाट, माल रोड, कोऑपरेटिव बैंक से होते हुए नया बाजार काली स्थान मंदिर, से पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस, पुलिस लाइन मंदिर से श्री गुरुद्वारा साहिब मार्ग व् हिंदू आश्रम होते हुए वापस भगवान श्री जगन्नाथ मंदिर में समाप्त होगी।
अगले दिन, 26 अगस्त को, यात्रा मंडल द्वारा विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इनमें बच्चों द्वारा श्रीकृष्ण की रासलीला का मंचन किया जाएगा, जो मुख्य आकर्षण रहेगा। इसके अलावा, व्रत का प्रसाद वितरण और महिलाओं द्वारा संकीर्तन कार्यक्रम भी होगा, जिसमें वे भजन-कीर्तन के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण की महिमा का गुणगान करेंगी।
भगवान जगन्नाथ जी मंदिर द्वारा नगर के सभी भक्तजनों से अपील की गई है कि वे इस धार्मिक आयोजन में अपनी सहभागिता सुनिश्चित करें। इस पर्व पर आयोजित सभी कार्यक्रमों में सम्मिलित होकर आप अपने जीवन में श्रीकृष्ण की कृपा प्राप्त करे।