सोलन: 24 अगस्त के दिन गुरुकुल इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण में ‘जन्माष्टमी उत्सव’ को नोनीहालों ने भव्यता और जीवंतता के साथ मनाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भगवान कृष्ण और राधा के रूप में सजकर ‘बाल लीला’ का आनंददायक प्रदर्शन किया। उनके कृष्ण और राधा के परिधान और नृत्य ने सबका दिल जीत लिया। बहुउद्देशीय भवन गोकुल की तरह सजा था। सभी ने लड्डू भगवान को माखन मिश्री का भोग लगाया।
कार्यक्रम के दौरान, कृष्ण जन्म की कथा को विद्यार्थियों ने जीवंत ढंग से प्रस्तुत किया। उनके नृत्य और नाट्य प्रदर्शन ने सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० लखविंदर कौर अरोड़ा ने इस सुंदर प्रस्तुति की सराहना की और सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। प्रधानाचार्या ने सभी की मेहनत और समर्पण की सराहना की और कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल सांस्कृतिक विरासत को संजोते हैं बल्कि विद्यार्थियों में आत्म-विश्वास और प्रतिभा को भी उजागर करते हैं। इस प्रकार, जन्माष्टमी का यह उत्सव विद्यालय में एक यादगार घटना के रूप में स्थापित हो गया।