नाहन : श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से आज सोमवार 6 मई को भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी विग्रह मूर्ति की देव डोली प्रथम पड़ाव गुप्तकाशी को रवाना हुई। इस अवसर पर पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ को श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने भब्य रूप से फूलों से सजाया और हक हकूकधारियों की ओर से भगवान की चल उत्सवह विग्रह डोली का श्रृंगार किया गया। इसके बाद मंदिर की तीन परिक्रमा कर डोली अपने अगले गंतव्य की ओर प्रस्थान किया।

सोमवार को बाबा केदारनाथ की पंचमुखी भोगमूर्ति को लेकर पंचमुखी डोली यात्रा ऊखीमठ से प्रस्थान कर विभिन्न पड़ावों से होते हुए 7 मई को यात्रा गुप्तकाशी से दूसरे पड़ाव फाटा के लिए प्रस्थान करेगी। फाटा से, यह 8 मई को तीसरे पड़ाव गौरीकुंड तक जाएगी। अगले दिन, गौरीकुंड से पंचमुखी डोली यात्रा 9 मई की शाम को केदारनाथ धाम पहुंचेगी। 10 मई को सुबह 7 बजे केदारनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version