कोलर इलेवन ने एकतरफा मैच में विद्युत बोर्ड पांवटा साहिब को हराया

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : जिला स्तरीय क्रिकेट चैम्पियनशिप में आज नॉक आउट राउंड का पांचवां मैच कोलर मैदान में कोलर इलेवन और विद्युत बोर्ड पांवटा साहिब के बीच खेला गया। कोलर की टीम ने टॉस जीत कर पहले खेलने का फैसला किये और उन्होंने 45 ओवर 306 रन बनाए। कोलर की टीम के लिए योगेश ने 99 और राहुल ने 97 रन की शानदार पारी खेली। विद्युत बोर्ड के लिए दीपक, वीरेंदर और संजीव ने 2-2 विकेट लिए।

कोलर के विशाल स्कोर का सामना करते हुए विद्युत बोर्ड की टीम लड़खड़ा गयी और 35 ओवर में केवल 131 रन पर ही सिमट गयी। बोर्ड की टीम के लिए दीपक ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाये। वहीँ कोलर की तरफ से देसराज ने 4 और अकरम ने 3 विकेट निकले। कोलर की टीम ने इस मैच को 185 रन से जीत कर अगले दौर में प्रवेश कर लिया।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।