प्रशांत दोहरे व् नाहिद शतक से चूके, लाहौल पर पारी की हार का खतरा मंडराया

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : सिरमौर और लाहुल स्पीति के बीच चल रहे मैच का दूसरा दिन सिरमौर के बल्लेबाजों प्रशांत तोमर और नाहिद अली के नाम रहा। सिरमौर की टीम ने कल के स्कोर 290 से आगे खेलना शुरू किया और अपनी पारी 7 विकेट के नुकसान पर 394 रन पर घोषित कर दी। सिरमौर की टीम ने 339 रन की बढ़त पर ली । सिरमौर के लिए प्रशांत तोमर ने 194 और नाहिद अली ने 97 रन बनाए। लाहौल के लिए अजय ने 4 विकेट लिए।

दूसरे दिन का खेल खत्म होने पर लाहौल ने 250 रन बना कर 6 विकेट गवां दिए थे। सौरव ने दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके। लाहौल के अमन जैनवाल 146 रन पर अवजित थे। और लाहौल अभी भी सिरमौर के स्कोर से 89 रन पीछे है और उन पर पारी की हार का खतरा मंडरा रहा है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।