नाहन : सिरमौर जिला के हरिपुरधार में मां भंगायणी मेला इस वर्ष 3 से 5 मई तक धूमधाम से आयोजित होगा। मेले का उद्घाटन विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार करेंगे, जबकि समापन समारोह के लिए मुख्यमंत्री को आमंत्रित किया गया है। मेला कमेटी की बैठक में इस आयोजन को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में हैं।
मेला कमेटी के सचिव बलवीर ठाकुर ने बताया कि मां भंगायणी मेला हर साल की तरह इस बार भी हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। परंपरा के अनुसार, समापन समारोह के लिए मुख्यमंत्री को निमंत्रण दिया जा रहा है। यदि मुख्यमंत्री किसी कारणवश नहीं पहुंच पाए, तो केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया है।

मेले में सांस्कृतिक कार्यक्रम और खेलकूद प्रतियोगिताएं मुख्य आकर्षण होंगी। खेलकूद प्रतियोगिताओं में प्रदेश के साथ-साथ अन्य राज्यों की टीमें भी हिस्सा लेंगी। ठाकुर ने बताया कि प्रतिभागी टीमों से कोई प्रवेश शुल्क नहीं लिया जाएगा और उनके लिए भोजन व आवास की मुफ्त व्यवस्था की जाएगी।
मां भंगायणी मेला हरिपुरधार के लोगों की धार्मिक आस्था का प्रतीक है, और इस आयोजन में स्थानीय संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। मेला कमेटी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं और स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहरी पर्यटकों से भी भारी संख्या में भागीदारी की उम्मीद है।