देवी-देवताओं के ठहरने के स्थान पर बेहतर सफाई व्यवस्था करने के निर्देश

मंडी : एडीएम डॉ0 मदन कुमार ने बताया कि शिवरात्रि महोत्सव में स्थापित देव परंपराओं का पूरी तरह से पालन सुनिश्चित किया जायेगा तथा देवी-देवताओं की सुविधा में कोई कमी नहीं रखी जायेगी। उनके साथ आने वाले देवलुओं के रहने व खानपान की व्यवस्था की जाएगी तथा सभी के सहयोग से शिवरात्रि महोत्सव धूमधाम से आयोजित किया जायेगा। डॉ0 मदन कुमार शुक्रवार को देवता उप-समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए बोल रहे थे।
उन्होंने बताया कि देव सदन में आवश्यकतानुसार अस्थाई शेड बनाए जा रहे हैं, मोबाइल टायलेट भी स्थापित किए जा रहे हैं तथा उन्हें सीवरेज लाईन से जोड़ा जा रहा है। वहां पर पानी की व्यवस्था भी की जा रही है उन्होंने महोत्सव के आयोजन में लगे लाइन डिपार्टमेंट को निर्देश दिए कि वह 2 मार्च तक देवी देवताओं के ठहरने के स्थान का संयुक्त निरीक्षण करें तथा वहां पर बिजली, पानी तथा देवलुओं के ठहरने की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें।

Demo --- Demo --- Demo --- Demo ---
mandi shivratri

उन्होंने बताया कि भूतनाथ सराय को सीवरेज लाइन से जोड़ दिया गया तथा वहां पर रंग-रोगन इत्यादि का कार्य भी कर दिया गया है। देवी देवताओं के ठहरने के स्थान पर सफाई व्यवस्था बेहतर की जायेगी तथा आवश्यकतानुसार अतिरिक्त सफाई कर्मचारी भी तैनात किये जायेंगे। देवलुओं के लिए राशन तथा सब्जी इत्यादि की कारदारों से चर्चा करके समुचित व्यवस्था की जायेगी। पुलिस विभाग को देवी देवताओं की सुरक्षा व्यवस्था देखने के लिए जरूरी दिशा निर्देश दिए जा चुके हैं। शहर के पूजा वाले सभी मंदिरों में सजावट इत्यादि करने की भी निर्देश दिए गए है।
एडीएम ने सर्व देवता कमेटी के सदस्यों से कहा कि मेले के दौरान अगर किसी भी प्रकार की समस्या आती है तो इसे अधिकारियों के ध्यान में लाएं। उसका समय पर समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। नगर निगम के अधिकारियों से कहा कि मेले के दौरान जहां पर भी देवता और देवलू ठहरते हैं वहां पर पर्याप्त मात्रा में सफाई कर्मचारी तैनात करें।

बैठक में एसडीएम सदर ओमकांत ठाकुर, सर्व देवता कमेटी के प्रधान पं0 शिवपाल शर्मा, सदस्य रेवती रमण, उप-निदेशक, शिक्षा अमरनाथ राणा, तहसीलदार नरेन्द्र कुमार, जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता रोहित गुप्ता, जिला भाषा अधिकारी प्रोमिला गुलेरिया, सनातन धर्म सभा के प्रधान रवि कांत वैद्य उपस्थित रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।