कुल्लू : मणिकरण घाटी के धरा गानव में हुई ट्रॉफी पर रतोचा टीम ने 39 रन से जीत कर ट्रॉफी पर कब्ज़ा कर लिया। बालगानी की टीम ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। रतोचा(अग्नि स्टार ) के लिए उनके ओपनिंग बल्लेबाज देवराज ( राजू ) ने शानदार 37 रन और पम्मी ने 28 रन की शानदार पारी खेली।अग्नि स्टार की टीम ने 12 ओवर में 2 विकेट खोकर 105 रन बनाये।

कम ओवर में यह स्कोर काफी अच्छा था। बालगानी की टीम इस स्कोर का पीछा करते हुए बिखर गयी और पूरी टीम 9 विकेट के नुकसान स्कोर पर सिर्फ 66 रन ही बना पाई। रतोचा के लिए संतोष ,किशन और धर्मेन्द ने 2-2 विकेट लिए। देवराज ( राजू ) को पूरे टूर्नामेंट में शानदार विकेट कीपिंग और बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ़ सीरीज के ईनाम से नवाजा गया।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version