नाहन: माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की छात्राएं सीखेंगी जर्मन भाषा

नाहन : आज माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग, नाहन में मैजिक बिलियन, नोएडा (ग्लोबल प्लेसमेंट कंपनी), ज्ञान कंसल्टेंट्स (शिक्षा निवेश और मनोरंजन क्षेत्रों में परामर्श) पंचकुला व माता पद्मावती कॉलेज ऑफ नर्सिंग के संयुक्त प्रावधान से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया | जिसके मुख्य अतिथि मेजर जनरल श्री अतुल कौशिक जो की पूर्व में हिमाचल प्रदेश प्राइवेट एजुकेशनल इंस्टीट्यूट रेगुलेटरी कमिशन में अध्यक्ष के रूप में कार्यरत रह चुके हैं और वर्तमान में वह सलाहकार परिषद के सदस्य NABET के पद पर कार्यरत है। कार्यक्रम की शुरुआत ईशानी ठाकुर द्वारा सभी का स्वागत कर व दीप प्रज्वलित करके किया ।

maata padmawati nursing college

कॉलेज के संस्थापक सचिन जैन ने कहा कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कॉलेज की छात्राओं को जर्मन भाषा के बारे में सीखकर जर्मन के टॉप मल्टी स्पेशल अस्पताल में प्लेसमेंट करवाना था। मैजिक बिलियन के संस्थापक बसब बनर्जी ने बताया कि क्षेत्र की नर्सों के उत्थान के लिए हमने एक साथ हाथ मिलाया है। और उनका उद्देशय नर्सिंग संबंधित डिग्री पूरी होने के बाद उन्हें जर्मनी में प्लेसमेंट करना है।हमारा उद्देश्य महत्वाकांक्षी और मेहनती नर्सिंग छात्राओं के सपनों को पूरा करना है और 15 नर्सों का पहला बैच पहले ही कॉलेज परिसर में शुरू हो चुका है।
कार्यक्रम में सौरभ पांडे , वसीम, अमित , कॉलेज अध्यक्ष अनिल जैन , कॉलेज सेक्रेटरी सचिन जैन , कॉलेज प्राचार्य रिजी गीवर्गीस व समस्त स्टाफ भी मौजूद रहे।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।