नाहन में सांसद ने महिलाओं को दी डोना पत्तल बनाने की मशीन

नाहन : शिमला संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने कहा है कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार लगातार प्रयासरत रही है और इस दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए है। सुरेश कश्यप ने देर शाम नाहन में इनर व्हील क्लब के कार्यक्रम में हिस्सा लिया और इनर व्हील क्लब की महिलाओं को डोना – पतल बनाने की मशीन भेंट की। इससे पहले भी सांसद द्वारा इस क्लब को सिलाई मशीने में भी उपलब्ध करवाई गई थी ।

इस अवसर पर सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि इनर व्हील क्लब द्वारा महिलाओं के उत्थान की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं साथ ही महिला सशक्तिकरण की दिशा में कई कार्यक्रम चलाए जा रहे है जो बेहद सराहनीय है।

इस अवसर पर इनर व्हील क्लब की पूर्व अध्यक्ष अलका गर्ग ने डोना – पत्तल मशीन उपलब्ध करवाने के लिए सांसद सुरेश कश्यप का आभार जताते हुए कहा कि इससे पूर्व भी सांसद द्वारा क्लब को सिलाई मशीन भी उपलब्ध करवाई गई थी जिसे कई जरूरतमंद महिलाएं लाभान्वित हुई। वहीं उन्होंने कहा कि क्लब द्वारा अब यह मशीन चासी गांव की स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को दी जा रही है ताकि महिलाएं स्वावलंबन की तरफ कदम बढ़ाकर खुद को आत्मनिर्भर बन सके।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।