नाहन: एसएफआई व एनएसयूआई के छात्र संगठनों ने संयुक्त रूप से शनिवार को राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ वीना राठौर को  को एक ज्ञापन दिया। इस ज्ञापन में उन्होंने  B.A. /B.SC. / B.Com  प्रथम वर्ष के परिणामों में कथित अनियमितताओं के बारे में चिंता जाहिर की। छात्र संगठनों के सदस्यों ने बताया कि  हाल ही में प्रथम वर्ष के वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी हुए हैं । जिसमे बड़े स्तर पर विद्यार्थी  फेल हुए जो चिंता का विषय है। इस तरह के अप्रत्याशित परिणामों से छात्र समुदाय में निराशा का माहौल है ।

ज्ञापन में  SFI और NSUI नाहन इकाई ने हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय से मांग की है कि अनुत्तीर्ण  छात्रों को पुनः मूल्यांकन की सुविधा दी जाए, जिसमे किसी भी प्रकार का शुल्क उनसे न वसूला जाए। मूल्यांकन प्रक्रिया में शामिल निजी कंपनी की कार्यप्रणाली पर उठा है, सवालों की जांच शीघ्र पूरी हो, और संशोधित परिणाम 15 दिनों में प्रकाशित हों। उन्होंने मांग की है कि ERP सिस्टम की खामियों को दुरुस्त किया जाए, उन्होंने मांग की है कि उनकी समस्याओं से विश्वविद्यालय प्रशासन को अवगत करवाने जाए ।  इस मौके पर  एसएफआई नाहन इकाई के अध्यक्ष पंकज चौहान, एनएसयूआई  इकाई अध्यक्ष मनदीप ठाकुर मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version