दिनांक 13 से 14 दिसम्बर 2023 को डी०ए० वी० बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में डी०ए०वी० नाहन की टेबल टेनिस की महिला वर्ग की (u-17 पावनी अग्रवाल, इनाया, कल्पना व सृष्टि) खिलाड़ियों ने अपना अद्भुत प्रदर्शन कर विद्यालय को गौरवान्वित किया व राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित हुई।

विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य श्री नरदेव सिंह ने बताया डी.ए.वी नेशनल स्पोर्टस दिनांक 4-1-2024 से नई दिल्ली एन. सी.आर में आयोजित होगी। खिलाड़ियों को तैयार करने में विद्यालय के शारीरिक शिक्षक श्री दिग्विजय का विशेष योगदान रहा।