नाहन पुलिस ने महिला को टक्कर मार कर भागने वाले आरोपी ट्रक चालक को पकड़ा

Demo

नाहन : जिला सिरमौर के मुख्यालय नाहन से 17 किलोमीटर दूर कालाअंब में एक महिला को टक्कर मारकर भागने वाले ट्रक चालक को नाहन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 13 मार्च को नाहन के साई अस्पताल के समीप रहने वाली अंजलि ने पुलिस थाना कालाअंब में शिकायत दर्ज करवाई थी कि शाम लगभग 5:40 बजे जब वह नाहन से मैनथापल में चंदेल ढाबा के पास पहुंची तो सड़क के बाईं तरफ कृष्णावती नाम की महिला मृत अवस्था में पड़ी हुई थी। महिला को किसी अज्ञात वाहन (ट्रक) ने टक्कर मारी थी और वाहन चालक अपने ट्रक सहित मौका से फरार हो गया था।

truck

दुघर्टना की सूचना मिलते ही पुलिस थाना कालाअंब की टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए घटना की जांच शुरू कर दी। पुलिस ने ट्रक की तलाश के लिए पूछताछ शुरू की और CCTV कैमरे भी खंगाले। कैमरों की मदद से पुलिस ने हादसे को अंजाम देने वाले ट्रक का नंबर HP17D-8033 पाया गया। लिहाजा पुलिस ने चालक (मालिक) सनदेव सिंह गांव व डाकघर पुरुवाला, कांशीपुर तहसील पांवटा साहिब को गिरफ्तार किया। साथ ही पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में लिया है। एसपी सिरमौर रमन कुमार मीणा ने मामले की पुष्टि की है