नाहन: सिरमौर जिला के नाहन शहर का एकमात्र पार्क लम्बे समय से अनदेखी का शिकार है | साफ सफाई नही होने के कारण जगह-जगह कूड़ा-कचरा फैला हुआ है | स्थानीय लोगों का कहना है कि रानीताल पार्क में बोटिंग भी लगभग 2 सालों से बंद पड़ी है | यहां बनी कैंटीन भी कभी खुलती है तो कभी बंद रहती है | स्थानीय लोग अक्सर सुबह शाम सैर के लिए पार्क में आते है लेकिन अव्यवस्था के कारण लोगों ने सैर के लिए आना भी कम कर दिया है |
आलम यह है कि पार्क में बच्चों का आकृषण का केंद्र बतखें भी गायब है | अब इस पार्क में केवल नशा करने वालों और लड़के और लड़की के जोड़ों को अधिक देखा जा सकता है | स्थानीय लोगों ने मांग की है कि किसी अनहोनी के होने से पूर्व प्रशासन शीघ्र इस और कोई कदम उठाए ताकि यहां की व्यवस्था में सुधार हो सके |