नाहन: महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में आज नाहन शहर में विशाल शिव विवाह शोभायात्रा निकाली गई। समस्त भक्तजन एवं नवयुवा शिवमंडल रानीताल द्वारा आयोजित शोभायात्रा में नाहन शहर के अतिरिक्त आसपास के क्षेत्र के लोगों ने भारी संख्या में भाग लिया। शोभायात्रा शिव मन्दिर रानीताल से शरू होकर नाहन बस स्टेंड, छोटा चौक, बड़ा चौक होते हुए दिल्ली गेट और कालीस्थान मंदिर से माल रोड से निकलने के बाद वापिस मंदिर पहुंचेगी | नाहन में लोगों ने शोभायात्रा के स्वागत के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वागत गेट लगाए। भगवान शिव की बारात पर आधारित झांकियां शोभायात्रा के आकर्षण का मुख्य केंद्र रहीं। इस अवसर पर नाहन के विधायक डॉ. राजीव विन्दल व भाजपा के जिला अध्यक्ष विनय गुप्ता ने भी शोभायात्रा में भाग लिया |
शोभायात्रा में श्रद्धालुओं ने किया भजन कीर्तन और पारम्परिक वाद्य यंत्रों के साथ लोग भोले बाला के जय जयकार करते हुए लोग शिव भक्ति में लीन रहे | सुंदर रूप में शिव भूत-पिचासों संग भव्य शिव बारात के साथ शोभायात्रा के मुख्य आकर्षण का केंद्र बने रहे |
आयोजकों के बताया की आज देर शाम तक भजन कीर्तन जारी रहेगा तथा सोमवार 28 फरवरी की शाम भी भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा | एक मार्च के दिन शिवरात्रि मनाई जाएगी, इसा दिन चार प्रहरी पूजा और प्रसाद वितरण के साथ-साथ रात्रि जागरण का भी आयोजन किया जाता है | उन्होंने कहा की 5 मार्च के दिन 10:00 बजे प्रातः रामायण पाठ और 6 मार्च रविवार के दिन 12:00 बजे दोपहर भंडारे का आयोजन किया जाएगा |