नाहन : नाहन के चौहान का बाग निवासी वंश अरोड़ा ने मई 2025 में आयोजित चार्टर्ड अकाउंटेंसी (CA) की फाइनल परीक्षा में सफलता हासिल कर अपने क्षेत्र और परिवार का नाम रोशन किया है। इस परीक्षा में कुल 1,42,402 छात्रों ने भाग लिया था, जिनमें से मात्र 14,247 ही इसे पास कर सके, जो इस परीक्षा की कठिनता को दर्शाता है।
वंश, सुभाष अरोड़ा एवं सिंधु अरोड़ा के पुत्र हैं। उनके पिता नाहन में “बिट्टू जनरल स्टोर” नाम से दुकान चलाते हैं। वंश ने प्रारंभिक शिक्षा कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल नाहन से प्राप्त की, और 12वीं की पढ़ाई कैरियर एकेडमी नाहन से पूरी की।

दसवीं के बाद वंश ने कॉमर्स विषय को चुना और तभी से चार्टर्ड अकाउंटेंट बनने का लक्ष्य तय कर लिया था। 12वीं के बाद उन्होंने CPT (Common Proficiency Test) को पहले ही प्रयास में सफलतापूर्वक पास किया, और आगे की पढ़ाई के लिए चंडीगढ़ चले गए। वहाँ उन्होंने सीए की पढ़ाई के साथ-साथ IGNOU से बी.कॉम की डिग्री भी प्राप्त की।
उन्होंने लॉकडाउन के कठिन दौर में भी इंटरशिप जारी रखी, जब अधिकांश छात्र मानसिक दबाव में आकर पढ़ाई से भटक गए थे। लगभग दो महीने तक वंश को चंडीगढ़–नाहन के बीच रोज़ आना-जाना भी करना पड़ा, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी।
वंश ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को देते हुए कहा, “मेरे हर निर्णय में माँ-पापा ने मेरा पूरा समर्थन किया। पापा ने मुझे कभी दुकान या किसी और ज़िम्मेदारी में नहीं डाला, और माँ ने मानसिक रूप से मुझे हमेशा मज़बूत बनाए रखा।”
अब वंश का सपना है कि वह किसी प्रतिष्ठित सीए फर्म में अनुभव हासिल कर भविष्य में अपनी खुद की चार्टर्ड अकाउंटेंसी फर्म स्थापित करें। उनकी इस सफलता पर परिवार, शिक्षक, मित्र और नाहनवासी उन्हें बधाई दे रहे हैं।