नाहन : राजगढ़ उपमंडल में पुलिस ने नशे के खिलाफ एक महत्वपूर्ण सफलता हासिल करते हुए एक युवक को 4.53 ग्राम चिट्टे (हेरोइन) के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।
घटना सोमवार देर रात करीब 10:55 बजे की है, जब पुलिस की एक गश्ती दल ने राजगढ़ बस स्टैंड के पास लोक संपर्क विभाग के रास्ते से एक युवक को मुख्य सड़क की ओर आते देखा। पुलिस को देखकर युवक घबरा गया और भागने की कोशिश की। भागते समय उसने अपनी जेब से एक माचिस की डिब्बी निकालकर नाले में फेंक दी, लेकिन वह डिब्बी वापस सड़क पर गिर गई।

पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया और डिब्बी की जांच की, जिसमें 4.53 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। गिरफ्तार युवक की पहचान विशाल कुमार उर्फ गोलू, निवासी बाल्मीकि बस्ती, नाहन के रूप में हुई है, जो राजगढ़ में किराए के मकान में रहता था।
डीएसपी विद्या चंद नेगी (राजगढ़) ने हिलपोस्ट से बात करते हुए कहा कि नशे के खिलाफ उनकी मुहिम जारी है। पुलिस अधीक्षक (एसपी) सिरमौर ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस नशे के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है और ऐसे मामलों में सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से भी नशे के खिलाफ इस लड़ाई में सहयोग करने और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है।