नाहन: पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान के अंतर्गत आज नाहन में भी पोलियो की दवाई पिलाई गई | इस अभियान को सफल बनाने के लिए तकरीबन 100 से 140 वालंटियर भी नाहन के विभिन्न बूथ पर अपनी सेवाएं देते है | वालंटियर की सुविधा के लिए रोटरी क्लब नाहन भी अपनी अहम भूमिका निभाता है, क्लब के सौजन्य से हर वर्ष भी भांति इस वर्ष भी पोलियो बूथ पर फूड पैकेट वितरीत किये गए |

रोटरी क्लब नाहन के अध्यक्ष रोटेरियन भविष्य गौतम ने बताया कि रोटरी इंटरनेशनल ने पोलियों को जड़ से समाप्त करने का अभियान काफी समय से चलाया हुआ है | उन्होंने कहा कि रोटरी क्लब नाहन सामाजिक कार्यों में सदैव ही अपनी भूमिका निभाता रहेगा | उन्होंने बताया कि नाहन में पोलियो की दवाई पिलाने के लिए कुल 14 वार्ड है, जिसमें प्रत्येक वार्ड में लगभग 8 से 10 वॉलनटिर होते है | वालंटियर को अपना काम करने में कोई असुविधा न हो इस लिए सबको फूड पैकेट वितरित किए जाते हैं | गए इस अवसर पर रोटरी क्लब नाहन रोटेरियन अश्विनी सैनी, रोटेरियन नवनीत गुप्ता, रोटेरियन मनीष जैन, रोटेरियन समीर जैन, रोटेरियन ललित शर्मा, रोटेरियन भूपिंदर अग्रवाल, रोटेरियन रुपेश गर्ग, रोटेरियन हरिओम शर्मा, रोटेरियन बी. आर. कक्कर, रोटेरियन अशोक सैनी, रोटेरियन अशोक सिकन्द, रोटेरियन अमन व रोटेरियन वर्मा शामिल हुए |

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version