नौणी विश्वविद्यालय में प्राकृतिक उत्पादों का विक्रय केंद्र खुला

Photo of author

By Hills Post

सोलन: हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री कर्नल (डॉ.) धनी राम शांडिल ने डॉ. यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी में प्राकृतिक खेती के उत्पादों के लिए एक नए विशेष आउटलेट का उद्घाटन किया। यह आउटलेट जिसे ‘यूएचएफ नेचुरल्स’ के नाम से ब्रांड किया गया है, विश्वविद्यालय के मुख्य परिसर में स्थित है और उपभोक्ताओं को 100 से अधिक प्राकृतिक उत्पाद उपलब्ध करवाएगा।

इस अवसर पर कर्नल (डॉ.) शांडिल ने प्राकृतिक खेती की उपज के लिए समर्पित स्टोर स्थापित करने में विश्वविद्यालय के प्रयासों की सराहना की। उन्होनें कहा कि आज के युग में एक किसान के खेत की उपज को एक अच्छा सेल्स प्लैटफ़ार्म मिलना सबसे महत्वपूर्ण होता है और इस तरह का विक्रय केंद्र न केवल किसानों को सही मूल्य दिलवाने बल्कि उपभोक्ताओं को भी शुद्ध प्राकृतिक उत्पाद दिलवाने में मददगार साबित होगा। उन्होंने विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न उत्पादों की पैकेजिंग और सप्लाई चैन में तकनीक का इस्तेमाल करने पर बधाई दी।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।