जिला में 83 पंचायतों में नहीं पाया गया एक भी TB का केस

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन 24 जनवरी : जिला मुख्यालय नाहन के एक निजी होटल में स्वास्थ्य विभाग की TB को लेकर मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सीएमओ सिरमौर डॉ अजय पाठक ने की। बैठक में विशेष कर बीते वर्ष टीबी को लेकर विभाग को दिए गए लक्ष्य को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। इस मासिक बैठक में जिला सिरमौर के सभी बीएमओ स्टेट ऑब्जर्वर NTB स्टाफ और जिला के सभी ट्यूबरक्लोसिस ऑफिसर समेत दो दर्जन से अधिक प्रतिनिधि मौजूद रहे। उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि बीते वर्ष स्वास्थ्य विभाग सिरमौर को जो टीबी को लेकर लक्ष्य दिए गए थे उन सभी लक्ष्य को विभाग ने हासिल किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 में टीबी से होने वाली मृत्यु दर को जीरो करने का लक्ष्य रखा है, जिसके लिए अधिक से अधिक टेस्ट किया जा रहे हैं। टीबी के साथ-साथ यदि कोई अन्य बीमारी से भी पीड़ित है तो उसका भी पता लगाकर इलाज सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए गए हैं।

nahan2 1

सीएमओ ने बताया कि जिला सिरमौर में वर्ष में करीब 1100 टीबी के मरीजों को डायग्नोज किया गया है।स्वास्थ्य विभाग का एक टीबी डिफरेंशियल मॉडल है जिसके तहत हाई रिस्क मरीजों की पहचान की जा रही है ताकि आवश्यकता अनुसार उनका इलाज किया जा सके और कर्मचारियों को अधिक से अधिक फॉलो करने के भी आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में 83 पंचायतें ऐसी है जहां पर एक भी टीबी का मरीज नहीं पाया गया। इन पंचायत को आने वाले समय में टीबी मुक्त प्रमाण पत्र जारी करने के भी विभाग प्रयास कर रहा है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।