नाहन में एनएसयूआई ने मोहब्बत की दुकान पर लोगों को पिलाया शरबत

नाहन : सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में आज एनएसयूआई ने कांग्रेस भवन के समीप मोहब्बत की दुकान लगाई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने शरबत पिलाकर लोगों को आपसी भाईचारे का संदेश दिया।

एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष विपुल शर्मा ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में केंद्र की मोदी सरकार द्वारा लोगों को जाति धर्म के नाम पर बांटने का काम किया जा रहा है। इसकी वजह से देश में नफरत का माहौल पैदा हो गया है। इसके खिलाफ एनएसयूआई ने एक मुहिम छेड़ी है जिसमें मोहब्बत की दुकान लगाकर आपसी भाईचारे का संदेश दिया जा रहा है।

nsui nahan

उन्होंने बताया कि आज जिला सिरमौर के सभी विधानसभा क्षेत्र में यह मोहब्बत की दुकान लगाई गई है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार द्वारा केवल लोकसभा चुनाव में वोट हासिल करने को लेकर इस तरह के कार्य किया जा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में एनएसयूआई अहम भूमिका निभाएगी। एनएसयूआई के कार्यकर्ता हर विधानसभा क्षेत्र में घर-घर जाकर केंद्र सरकार की जन विरोधी नीतियों को लोगों तक पहुंचाएगी ताकि जिला सिरमौर से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को बढ़त मिल सके।