श्री रेणुका जी: अप्पर बाजार ददाहू में उस समय दहशत का मौहोल बन गया जब एक स्थानीय दुकानदार ने एक बिजली के खंभे के समीप से धुंवा/भाप निकलते देखी | दुकानदार ने बताया कि उसने देखा कि पास की गली से निकल रहा पानी जैसे ही खंभे को छू रहा था उससे धुंआ निकल रहा था, लिहाजा एक अन्य दुकानदार ने सावधानी से निरिक्षण करते के बाद पाया कि लोहे का बना बिजली का पोल गर्म हो गया है, उन्होंने तुरंत ही विद्युत् विभाग को सूचित किया और कहा कि कोई भी दुर्घटना हो सकती है | सूचना मिलने के बाद विद्युत् विभाग के एक कर्मचारी ने जब निरिक्षण के लिए पहुंचा तो बिजली के पोल में करंट बहता पाया, जिसके बाद बिजली के तारों को ठीक कर दिया गया |
उल्लेखनीय है कि अप्पर बाजार के मंदिर के मार्ग में लगे इस बिजली के पोल का सहारा लेकर लोग अक्सर मंदिर जाया करते है | अक्सर बच्चे यहां खेलते रहते हैं और श्री रेणुका जी मेले के दौरान भी यहां काफी भीड़ रहती है | सौभाग्यश एक बड़ी दुर्घटना होने से टल गई, लेकिन ददाहू बाजार में बदहाल बिजली के खंबे और नंगी तारे हर गली में मिल जाएंगी | खराब पड़ी लाइनों के कारण यहां अक्सर स्पार्किंग होती रहती है | बाजार में दूसरे बिजली के खंभे भी अब स्थानीय लोगों की चिंता का विषय बन गए हैं क्योंकि बिजली की तारों की स्थिती बेहद खराब है |
आवासीय क्षेत्र से गुजरने वाली विद्युत् लाइनें वर्षों से भगवान भरोसे ही हैं, एक कर्मचारी ने कहा कि सामान के अभाव के कारण सुधार होना बेहद मुश्किल है, वहीं एक अधिकारी ने कहा कि किसी तार केखंभे में छूने या अर्थिंग से करंट आया ऐसी संभावना है |