बांध विस्थापितों ने बांध प्रबंधन व प्रशासन पर लगाए अनदेखी के आरोप

नाहन : रेणुका जी बाँध विस्थापितों ने नाहन में आज डीसी सिरमौर सुमित खिमटा से मुलाकात की। आरोप है कि उनकी मांगों को लगातार रेणुका जी बांध प्रबंधन व जिला प्रशासन द्वारा अनदेखा किया जा रहा है।

रेणुका जी बांध संघर्ष समिति के अध्यक्ष योगेंद्र कपिला ने कहा कि लंबे समय से बांध विस्थापितों की मांगों को उजागर किया जा रहा है इसके बावजूद न तो प्रबंधन और ना ही प्रशासन इस और गौर कर रहा है अंदाजन विस्थापित दर-दर की ठोकरे खाने को मजबूर है। बांध विस्थापितों का आरोप है कि उन्हें हर महीने बाँध प्रबंधन द्वारा तय तारीख को बैठक के लिए बुलाया जाता है मगर बैठकों में सिर्फ आश्वासन मिलते हैं और मांगी पूरी नहीं हो रही है।

renuka dam

बाँध प्रबंधन का यह भी आरोप है कि बांध विस्थापितों के लिए जो जमीने देखी गई वह पूरी तरीके से नकारा है जिन्हें इस्तेमाल में नहीं लाया जा सकता। वही डीसी से मुलाकात के बाद बांध विस्थापित असंतुष्ट नजर आए।

--- Demo ---

उधर इस बारे में डीसी सिरमौर सुमित खिमटा ने कहा कि बाँध विस्थापितों की मांगों को विस्तार से सुना गया है और जल्द उनकी मांगों को लेकर बांध विस्थापितों और बांध प्रबंधन के बीच एक बैठक करवाई जाएगी जिसमें उनकी मांगों पर गौर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रशासन बाँध विस्थापितों की मांगो को लेकर गंभीर है।

बांध विस्थापित लगातार अपनी मांगो को लेकर संघर्षरत है अब देखना यह होगा कि डीसी द्वारा जो बैठक तय की गई है उसमें कोई समाधान निकाल पाता है या नहीं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।