सरकार से प्रदेश की जनता का मोह भंग: सुरेश कश्यप

नाहन : शिमला संसदीय क्षेत्र के भाजपा सांसद सुरेश कश्यप ने दावा किया है कि हिमाचल प्रदेश में जल्द भाजपा के ही सरकार बनेगी ।सुरेश कश्यप अपने जनसंपर्क अभियान के तहत देर सांय रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र के कोटीधीमान में जनसंबोधन कर रहे थे ।

उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में जहां भाजपा को जहां सभी 4 सीटों पर जीत निश्चित है वहीं मौजूदा हालात देखकर लगता है कि प्रदेश में जल्द ही भाजपा सत्ता पर काबिज होगी । उन्होंने कहा कि राज्य की जनता का सरकार से मोह भंग हो चुका है और अब कांग्रेस के ही विधायक पार्टी छोड़कर जा रहे हैं।

suresh kashyap 1

सुरेश कश्यप ने आरोप लगाया कि रेणुका जी विधानसभा क्षेत्र में पूर्व सरकार के समय में खोले गए कई महत्वपूर्ण संस्थान कांग्रेस सरकार ने बंद कर दिए। जिसका लोगों को नुकसान उठाना पड़ रहा है। सुरेश कश्यप ने कहा कि इस सरकार ने करीब 1500 संस्थान हिमाचल प्रदेश के भीतर बंद कर दिए जो पूर्व सरकार ने जनसुविधा के लिए खोले थे।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।