रोनहाट में खाई में गिरी पिकअप, दो लोगों की मौत

Demo ---

नाहन : सिरमौर के शिलाई उपमंडल के रोनहाट में आज एक पिकअप गहरी खाई में गिर गयी। अंबोटा के समीप हुई इस भीषण सड़क दुर्घटना में दो युवकों की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ, जब उत्तराखंड के विकासनगर से रोनहाट लौट रही पिकअप वाहन (HP 79-3413) ने एक तीखे मोड़ पर नियंत्रण खो दिया। इस दौरान इस पिकअप से एक अन्य गाडी मारुती कार की टक्कर भी हुई पर गनीमत यह रही उस गाड़ी को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। हादसे में पिकअप वाहन चकनाचूर हो गया। मृतकों की पहचान अमित (20) पुत्र रतन सिंह मनाल गांव और संदीप (28) पुत्र रण सिंह गांव टंडियां के रूप में हुई है।

rohnat

दुर्घटना की खबर मिलते ही स्थानीय निवासी और पुलिस राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है । आगमी करवाई जारी है।

Demo ---