पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत मॉर्निंग जोगर्स क्लब पावंटा साहिब ने किया पौधारोपण

नाहन : आज पावंटा साहिब के मॉर्निंग जोगर्स क्लब ने पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत पौधारोपण किया। इस दौरान क्लब के सदस्यों द्वारा नीम के पेड़ लगाए और पेड़ लगाओ, पर्यावरण बचाओ का नारा दिया गया। पौधारोपण के दौरान मधुकर डोगरी
ने कहा कि जब से दुनिया शुरू हुई है, तभी से इंसान और क़ुदरत के बीच गहरा रिश्ता रहा है। पेड़ों से पेट भरने के लिए फल-सब्ज़ियां और अनाज मिला। तन ढकने के लिए कपड़ा मिला।

paonta sahib enviorment day

पर्यावरण दिवस पर एनपीएस नारंग ने अपने विचार रखते हुए कहा घर के लिए लकड़ी मिली। इनसे जीवनदायिनी ऑक्सीज़न भी मिलती है, जिसके बिना कोई एक पल भी ज़िन्दा नहीं रह सकता। इनसे औषधियां मिलती हैं। पेड़ इंसान की ज़रूरत हैं, उसके जीवन का आधार हैं।

इस अवसर पर मॉर्निंग जोगर्स क्लब के सदस्य विपुल जैन , हरीश गोयल , सुधीर वर्मा , एनपीएस सहोता, संदीप लाम्बा , विकास जैन , अरुण गोयल , सजीव बब्बू , शैलेंदर यादव , मनीष गुप्ता और अशोक खुराना आदि मौजूद थे।

--- Demo ---
Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।