शिमला: प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत में नई सरकार बनने के बाद से विपक्ष एक नए अंदाज में नजर आ रहा है। नई सरकार बनने के बाद संसद के पहले ही सत्र में राहुल गांधी ने पहली बार नेता प्रतिपक्ष के रूप में भाजपा पर जमकर निशाना साधा और एक नए स्वरूप में नजर आए। प्रधानमंत्री मोदी ने भी नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लिया और उन्होंने राहुल गांधी को बाल बुद्धि कह दिया। प्रधानमंत्री मोदी के वक्तव्य पर कांग्रेस के नेता कुलदीप सिंह राठौर ने आज शिमला में एतराज जताया। AICC प्रवक्ता व हिमाचल कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने भी प्रधानमंत्री के वक्तव्य पर आपत्तिजनक बताया है।

शिमला में पत्रकार वार्ता में कुलदीप सिंह राठौर ने कहा कि सदन में पहली बार नेता प्रतिपक्ष बने राहुल गांधी के भाषण को प्रधानमंत्री मोदी का बालबुद्धी कहने पर उन्हें एतराज है। राठौर ने कहा कि भाजपा नेता राहुल गांधी पर जो हिंदू धर्म के ऊपर टिप्पणी करने का आरोप लगा रहे हैं वह सरासर गलत है। देशभर में जनता ने राहुल गांधी के सदन में दिए भाषण को सराहा है। राहुल गांधी ने बड़ी बेबाकी और आत्मविश्वास के साथ अपनी सभी बातों को देश की जनता के सामने रखा है। बीते 10 वर्षों में मोदी सरकार के दौरान देश में जो तानाशाही चलती रही अब उसका मजबूत जवाब प्रतिपक्ष की ओर से सदन में भाजपा को मिलने वाला है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version