नाहन मेडिकल कॉलेज पर सियासी घमासान जारी, विनय गुप्ता बोले काम ठप, सरकार नाकाम

नाहन : डॉ. वाई एस परमार मेडिकल कॉलेज, नाहन के संभावित स्थानांतरण को लेकर सियासत थमने का नाम नही ले रही। कांग्रेस विधायक अजय सोलंकी के हालिया बयान पर भाजपा नेता विनय गुप्ता ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने विधायक के बयान को “हास्यास्पद” करार देते हुए कांग्रेस सरकार पर मेडिकल कॉलेज के विकास में गंभीरता न दिखाने का आरोप लगाया।

आज नाहन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता विनय गुप्ता ने कहा कि कांग्रेस विधायक का यह दावा कि मेडिकल कॉलेज परिसर में न डॉक्टरों के बैठने की उचित व्यवस्था है और न मरीजों के लिए पर्याप्त सुविधा, मौजूदा सरकार की विफलता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार अपने अढ़ाई साल के कार्यकाल में कॉलेज में मूलभूत सुविधाएं तक नहीं जुटा सकी और अब निर्माण अधूरा छोड़ कॉलेज को स्थानांतरित करने की बात कर रही है, जो दुर्भाग्यपूर्ण है।

गुप्ता ने कहा कि मेडिकल कॉलेज भवन के शिलान्यास के समय जारी परियोजना दस्तावेज़ में स्पष्ट था कि परिसर में 400 गाड़ियों की पार्किंग की सुविधा और एक वैकल्पिक सड़क का प्रावधान है। ऐसे में कांग्रेस का यह तर्क कि स्थान अपर्याप्त है, वास्तविकता से परे है।

उन्होंने यह भी सवाल उठाया कि जब तक भवन निर्माण पूर्ण नहीं हुआ है, तब तक उसके विस्तारीकरण की बात करना ही अपने आप में विरोधाभासी है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस न तो निर्माण कार्य को आगे बढ़ा पा रही है और न ही जनता के साथ ईमानदारी बरत रही है।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।