सड़कों में गड्ढे या गड्डों में सड़क

Photo of author

By पंकज जयसवाल

नाहन : शहर की सड़कों को समय से नहीं भरा जा रहा है जिससे उनमे पड़े गड्डों का आकार दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है और सड़कों की हालत बद से बदतर होती जा रही हैं जिससे इनसे गुजरने वाले लोग परेशान है, चाहे पैदल चलने वाले हों या फिर दो पहिया वाहन। आजकल यही हाल सर्किट हाउस के साथ जाती रोड जो की हरिपुर मोहल्ला को जाती है उसका भी यही हाल है इस सड़क पर इतने ज्यादा गड्ढे हैं कि दोपहिया वाहन चालक अपनी जान जोखिम में डालकर इस सड़क पर सफर करने को मजबूर हैं। यही हाल गुन्नू घाट से हास्पिटल राउंड मार्ग का भी है

गौर हो कि सर्किट हाउस के साथ वाला मार्ग व्यस्ततम मार्गों में से एक है बावजूद इसके इस मार्ग की सुध लेने वाला कोई नहीं है। नाहन शहर के मनोज , विशाल , फ़िरोज़ , गुलशन व टीनू आदि दोपहिया वाहन चालकों का कहना है कि शहर की सड़कों पर पड़े गड्ढों की वजह से उन्हें भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इन लोगों का कहना है कि उन्हें वाहन चलाते समय यह चिंता सताती रहती है कि कहीं वह इन गड्ढों की वजह से भारी चोट न खा जाएं।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।