टीम इंडिया के लिए उपलब्धियों भरा रहा साल 2023, रचा इतिहास

साल 2023 अलविदा कहने को है यह साल भारत की क्रिकेट टीम के लिए भी खास रहा और भारत के खिलड़ियों ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किये। इसी साल भारत ने एशिया कप जीता और वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह बनायीं। इसी साल भारत वर्ल्ड कप के फाइनल में तीसरी बार जगह बनाने में कामयाब रहा.

indian team

एक ही समय में तीनो फॉर्मेट टी-20, वनडे और टेस्ट में भारत की टीम रैंकिंग में पहले नंबर पर रही, ऐसा करने वाली इससे पहले सिर्फ अफ्रीका की टीम थी जो की 2014 में तीनो फॉर्मेट में नंबर एक पर थी। Hillspost की तरफ से टीम इंडिया को आने वाले साल की ढेरों शुभकामनायें।