सोलन पब्लिक स्कूल की एमडी प्रीती को मिला ग्लोबल एडू आइकॉन अवार्ड

Demo ---

सोलन: सोलन जिला प्रदेश ही नहीं अपितु देशभर में एजूकेशन हब के रूप में उभर रहा है। यहां के शिक्षण संस्थान राष्ट्रीयस्तर पर अपनी क्वालिटी एजूकेशन का लोहा मनवा रहे हैं। इसी कड़ी में सोलन के उभरते निजी शिक्षण संस्थान सोलन पब्लिक स्कूल ने भी थोड़े ही समय में अपनी अलग पहचान बनाई है। स्कूल की प्रबंध निदेशक (एमडी) प्रीती कुमार  को जीएसएलसी की ओर से नई दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में

sps award

 वर्ष 2022-23 के लिए “द ग्लोबल एडू आइकॉन पुरस्कार प्रदान किया। यह अवार्ड  ग्लोबल स्कूल लीडर्स कन्सोर्टियम (जीएसएलसी) नामक संस्था, जो की शिक्षा के क्षेत्र में अपने सराहनीय योगदान देने के लिए शिक्षाविदों को सम्मानित  करती है, की तरफ से प्रदान किया गया। यह अवार्ड प्रीती कुमार को उनके द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए उल्लेखनीय कार्यों के लिए दिया गया। स्कूल के ट्रस्टी डॉ. एमएम कौशल, राज कौशल, प्रिंसिपल अवंतिका शर्मा व समस्त स्टाफ ने इसके लिए प्रीती कुमार को बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह स्कूल के लिए गर्व की बात है, कि सोलन पब्लिक स्कूल भी प्रदेश के उन दो स्कूलों में से एक है, जिसे यह  प्रतिष्ठित सम्मान मिला।