नाहन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम, MC के कार्यकारी अधिकारी अजय गर्ग रहे मुख्य अतिथि

नाहन : शहरी आजीविका केंद्र में अभिनंदन शहरी स्तरीय संगठन द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी अजय गर्ग ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि अजय गर्ग ने कहा कि महिलाओं को आर्थिक, सामाजिक और मानसिक रूप से सशक्त बनाना समय की आवश्यकता है, और इसके लिए नगर परिषद हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने महिलाओं को स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर स्वयं सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने भाग लिया और अपने अनुभव साझा किए। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण, आत्मनिर्भरता और सामाजिक मजबूती जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। कार्यकारी अधिकारी अजय गर्ग ने महिलाओं द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की और उन्हें भविष्य में नगर परिषद की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में मौजूद नगर परिषद के अधिकारियों ने महिलाओं को सरकारी योजनाओं और विभिन्न आजीविका संवर्धन के अवसरों की जानकारी दी। इस दौरान सी.ओ. डे-एनयूएलएम, सीएलएफ प्रधान रेशमा रानी, वंदना, रूचि, रेहाना परवीन समेत नगर परिषद के अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में लगभग 30 महिलाओं ने भाग लिया और अपने विचार साझा किए। उपस्थित महिलाओं ने नगर परिषद और अन्य संस्थाओं द्वारा दिए जा रहे सहयोग की सराहना की और भविष्य में अधिक अवसरों की मांग की।

Photo of author

पंकज जयसवाल

पंकज जयसवाल, हिल्स पोस्ट मीडिया में न्यूज़ रिपोर्टर के तौर पर खबरों को कवर करते हैं। उन्हें पत्रकारिता में करीब 2 वर्षों का अनुभव है। इससे पहले वह समाज सेवी संगठनों से जुड़े रहे हैं और हजारों युवाओं को कंप्यूटर की शिक्षा देने के साथ साथ रोजगार दिलवाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है।