सिरमौर में 27 फरवरी को 540 बूथों पर पिलाई जाएगी पोलियो रोधी दवा

Photo of author

By Hills Post

नाहन: जिला सिरमौर में 27 फरवरी 2022 को पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियान को सफल बनाने के उदेश्य से उपायुक्त कार्यालय के सभागार में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने बताया कि जिला सिरमौर में 0 से 5 वर्ष के लगभग 60803 बच्चों को पल्स पोलियो की खुराक 540 बूथों पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा गठित टीमों द्वारा पिलाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार काला अंब और धगेड़ा स्वास्थ्य खण्ड में प्रवासी मजदूरों का आवागमन समय-समय पर लगा रहता है, जिसके लिए इन्हें भारी जोखिम वाले क्षेत्रों में चिन्हित किया गया है। उपायुक्त ने कहा कि जिला सिरमौर में मजदूर वर्ग के बच्चों और घुमंतू गुर्जर के बच्चों के लिए पल्स पोलियो की खुराक पिलाने के लिए विशेष प्रयास की आवश्यकता रहेगी, जिसके लिए वन विभाग को घुमंतू गुज्जर के रहने के स्थान तथा उद्योग विभाग को मजदूरों के रहने की जगह की सूचना देने बारे निर्देश दिए गए ताकि कोई भी नवजात शिशु पल्स पोलियो की खुराक से वंचित न रह सके।
उन्होंने बताया कि सिरमौर जिला के प्रवेश क्षेत्र कालाअंब तथा बस स्टैंड नाहन, सराहां, राजगढ, पांवटा, टिम्बी, शिलाई, संगडाह तथा बहराल में भी पल्स पोलियो बूथ स्थापित कर पल्स पोलियो की जीवन रक्षक खुराक पिलाई जायेगी।

उपायुक्त ने शिक्षा विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि पल्स पोलियो अभियान बारे स्कूलों में प्रचार सामग्री द्वारा तथा बच्चों के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार करें। उन्होंने उद्योग विभाग को निर्देश दिये कि प्रत्येक उद्योग के बाहर पल्स पोलियो के पोस्टर लगवायें तथा अपने अधीन कामगारों के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलवाना भी सुनिश्चित करें। उपायुक्त ने जिला के समस्त उपमंडल अधिकारी को निर्देश दिए कि वह स्वयं इस अभियान को सफल बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाएं। उन्होंने विभिन्न स्वयं सेवी संगठनों से भी इस अभियान को सफल बनाने में अपना सहयोग देने की अपील की।
बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस के गौतम, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ विनोद सांगल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

Photo of author

Hills Post

हम उन लोगों और विषयों के बारे में लिखने और आवाज़ बुलंद करने का प्रयास करते हैं जिन्हे मुख्यधारा के मीडिया में कम प्राथमिकता मिलती है ।