शिमला: हिमाचल प्रदेश में अनेक स्थानों पर बारिश हुई है और कई जगह अभी भी बारिश का इंतजार हो रहा है। आज सुबह से भी हिमाचल प्रदेश में सोलन के साथ शिमला में भी बादल छाए हैं। खबर लिखे जाने तक सोलन-शिमला में हल्की बारिश की बूंदे गिरी है। माैसम विज्ञान केंद्र शिमला ने आज हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला ने 3 से 8 जुलाई तक येलो अलर्ट जारी किया है। एक जानकरी के मुताबिक़ आज सुबह तक हिमाचल के कुछ जिलों में लगभग 36 सड़कें बाधित थीं। साथ ही लभगग 170 बिजली ट्रांसफार्मर भी बंद पड़े हैं। ऊना में सबसे अधिक 77, मंडी 68 व चंबा में 25 बिजली ट्रांसफार्मर बंद बताए गए हैं ।
माैसम विज्ञान केंद्र शिमला ने ने ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर, कांगड़ा, सोलन व सिरमौर जिला में भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। चंबा, कुल्लू, मंडी व शिमला के लिए येलो अलर्ट जारी हुआ है। विभाग ने बरसात में स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों से दूर रहने की सलाह दी है।