शिमला: हिमाचल प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम में तेजी से बदलाव आ रहा है, लेकिन मौसम विभाग के अनुसार हिमाचल बढ़ रहे तापमान में एक बार फिर गिरावट आ सकती है | मौसम विभाग ने कहा है कि प्रदेश में होली तक मौसम साफ रहने के बाद 19 और 20 मार्च को मध्य और उच्च पर्वतीय जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना बन रही हैं। पिछले कुछ सप्ताह से न्यूनतम तापमान में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर तापमान गिरने के आसार बन रहे हैं। 19 और 20 मार्च के दिन हिमाचल के मध्य पर्वतीय जिलों शिमला, सोलन, सिरमौर, मंडी, कुल्लू, चंबा और उच्च पर्वतीय जिलों किन्नौर व लाहौल-स्पीति में बारिश और बर्फबारी की संभावनाए बन रही है। मैदानी जिलों ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और कांगड़ा में 20 मार्च तक मौसम साफ रहने का पूर्वानुमान है। होली तक प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा |