शिमला : हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में 187 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस भर्ती में क्लर्क, चपरासी, स्टेनोग्राफर, चालक, और अन्य श्रेणियों के पद शामिल हैं। कुल 187 पदों में से 141 पद नियमित आधार पर और शेष अनुबंध आधार पर भरे जाएंगे। सबसे अधिक 63 पद क्लर्क के लिए हैं, जिनमें से 49 नियमित और 14 अनुबंध पर हैं। इसके अतिरिक्त, स्टेनोग्राफर के लिए 52 पदों में 22 नियमित और 30 अनुबंध पद हैं। चपरासी और अन्य श्रेणियों के लिए 66 पद हैं, जबकि ड्राइवर के लिए 6 पद आरक्षित किए गए हैं। इन पदों के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 है। इच्छुक उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट https://hphighcourt.nic.in पर जाकर “Recruitment portal login” में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस भर्ती के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु सामान्य श्रेणी के लिए 45 वर्ष तथा आरक्षित वर्ग के लिए 50 वर्ष निर्धारित है। पदों के अनुसार शैक्षणिक योग्यता 10वीं, 12वीं, स्नातक या स्टेनोग्राफी में दक्षता मांगी गई है। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा, टाइपिंग/स्टेनोग्राफी टेस्ट, कौशल परीक्षा, और साक्षात्कार शामिल होंगे। चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार ₹18,000 से ₹81,200 तक का वेतन मिलेगा।
आवेदकों को ध्यान रखना होगा कि आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे और परीक्षा की तिथियां बाद में वेबसाइट पर जारी की जाएंगी। हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। योग्य उम्मीदवार समय पर आवेदन कर इस अवसर का लाभ उठाएं।