HRTC की बैठक: JOA-IT पदों की भर्ती दोबारा शुरू, 100 नई मिनी बसों की मंजूरी

Demo ---

शिमला :हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने सोमवार को शिमला में हिमाचल पथ परिवहन निगम (HRTC) के निदेशक मंडल की 158वीं बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में परिवहन व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने और यात्रियों की सुविधा बढ़ाने के लिए कई अहम फैसले लिए गए।

2022 में हमीरपुर चयन आयोग के पेपर लीक के कारण स्थगित हुई JOA-IT के 177 और कंप्यूटर ऑपरेटर के 12 पदों को पुनः भरने का निर्णय लिया गया है

hrtc jobs

हिमाचल प्रदेश ने UPI, क्रेडिट/डेबिट कार्ड और NCMC कार्ड लागू करने का लक्ष्य पूरा किया है। इस व्यवस्था को अगले सात महीनों में लागू करने वाला यह भारत का पहला राज्य होगा। दुर्गम और ग्रामीण क्षेत्रों में परिवहन सुधारने के लिए 100 नई मिनी बसों की खरीद को मंजूरी दी गई।

बैठक में दूध और सब्जियों के परिवहन पर किराए की छूट देने का भी निर्णय लिया गया। HRTC के बेड़े में 327 नई बसों को शामिल करने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है, जो यात्री सेवाओं में सुधार लाएगी।

परिवहन निगम ने अब तक 66 करोड़ रुपये की आय अर्जित की है, जिसमें 14% की वृद्धि दर्ज हुई है।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने कहा, “डिजिटल पेमेंट सिस्टम लागू करना और ग्रामीण क्षेत्रों में सेवाओं का विस्तार करना हमारी प्राथमिकता है। इससे हिमाचल प्रदेश की परिवहन सेवाएं देश में एक मिसाल बनेंगी।”