नाहन में सब्जियों के दामों में गिरावट से महिलाओं को राहत

नाहन : पिछले कुछ महीनों से सब्जियों के बढ़ते दामों के कारण गृहणियों को काफी परेशानी हो रही थी, लेकिन अब स्थानीय खेतों से सब्जियों की आवक शुरू होने से राहत मिलने लगी है। टमाटर, धनिया, प्याज, बैंगन और हरी मिर्च जैसी जरूरी सब्जियों के दामों में उल्लेखनीय गिरावट देखी जा रही है। टमाटर, जो कुछ समय पहले 100-120 रुपये प्रति किलो बिक रहा था, अब 60 रुपये किलो पर आ गया है। इसी तरह धनिया, जो 300-400 रुपये प्रति किलो की ऊंचाई पर थी, अब मात्र 60 रुपये किलो पर मिल रही है। प्याज की कीमत में भी 10-20 रुपये प्रति किलो की कमी आई है, और यह अब 60 रुपये प्रति किलो पर उपलब्ध है।

bara chowk nahan

सब्जी यूनियन के प्रधान राजकुमार सैनी का कहना है कि जैसे-जैसे सर्दियां बढ़ेंगी, सब्जियों की स्थानीय आवक में और इजाफा होगा, जिससे कीमतों में और गिरावट आएगी। उनका कहना है कि बेहतर फसल उत्पादन के चलते आने वाले तीन महीनों में सब्जियों की कीमतें स्थिर रहने की संभावना है। वर्तमान में बैंगन 30 रुपये, मेथी 40 रुपये, मूली 30 रुपये और गाजर 60 रुपये प्रति किलो पर बिक रहे हैं। हालांकि मटर की कीमत अभी भी 120 रुपये प्रति किलो बनी हुई है।

सब्जियों के दामों में इस गिरावट से गृहणियों को बड़ी राहत मिली है। थोक बाजारों में आपूर्ति बढ़ने के कारण पिछले एक सप्ताह में सब्जियों के दामों में 10 से 30 रुपये प्रति किलो तक की कमी आई है। बाजार के जानकारों का कहना है कि सर्दियों में ताजा और सस्ती सब्जियां मिलने की उम्मीद है, जिससे महंगाई के दबाव में कमी आएगी।

Demo