श्री रेणुका जी: अन्तर्राष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेले के पावन अवसर पर एकादशी स्नान को लेकर श्री रेणुका जी तीर्थ में आज प्रातः से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ होना शुरू हो गई थी | सुबह सवेरे से ही तीर्थ के स्नान घाटों पर भारी भीड़ देखी जाने लगी, इस अवसर पर सर्वप्रथम साधु संतों और महंतों द्वारा पवित्र झील में स्नान किया गया इसके पश्चात अन्य श्रद्धालुओं ने झील में डुबकी लगाकर एकादशी स्नान का पुण्य प्राप्त किया।

स्नान के पश्चात लोगों द्वारा पवित्र रेणुका जी झील की परिक्रमा करने के पश्चात मंदिरों में पूजा अर्चना कर अन दान किया गया। ग्रामीण क्षेत्रो से आने वाले श्रद्धालुओं में रेणुका जी तीर्थ में अन दान की परंपरा रही है। झील में स्नान का दौर दिन भर जारी रहा ठंड के बावजूद भी लोगों के उत्साह में कोई कमी नहीं देखी गई वहीं मंदिरों में भी दिन भर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ रही लोगों ने बड़े शारदा भाव के साथ कतारों में लगकर भगवान परशुराम व माता रेणुका के चरणों में शीश नवा कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। स्नान घाटों पर लोगों की उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन व रेणुका विकास बोर्ड द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version