संवाददाता

धूमधाम से शुरू हुआ अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला

श्री रेणुका जी: भगवान परशुराम जी की भव्य शोभा यात्रा के साथ अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला शुरू हो गया । विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने विधिवत पूजा अर्चना कर देव पालकी को कंधा देकर शोभायात्रा का शुभारंभ किया। ढोल नगाड़ों की मधुर ध्वनि और माता रेणुका व भगवान परशुराम जी के जयकारों के साथ भव्य शोभा यात्रा ददाहू मुख्य बाजार पहुंची जहां सैकड़ो लोगों ने श्रद्धा भाव के साथ शीश नवा कर भगवान परशुराम जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।

शोभा यात्रा जहां-जहां से भी होकर गुजरी लोगों की लंबी कतारें दर्शनों के लिए लगी रही। मुख्य बाजार से होते हुए विशाल शोभायात्रा रेणुका जी तीर्थ पहुंची। शोभा यात्रा को भव्य बनाने के लिए रेणुका जी विकास बोर्ड द्वारा कई कदम उठाए गए। लोगों ने भी शोभा यात्रा में बढ़-चढ़कर भाग लिया शोभा यात्रा के दौरान जय कारों की मधुर ध्वनि से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो उठा।

अंतरराष्ट्रीय श्री रेणुका जी मेला

पड़ोसी राज्यों से भी भारी संख्या में यहां पहुंचे श्रद्धालु ने शोभायात्रा में शामिल होकर भगवान परशुराम जी का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों समेत स्थानीय विधायक विनय कुमार, हर्षवर्धन चौहान सहित कई अन्य नेता व पार्टी पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

श्री रेणुका जी में अगले छः दिनों तक अंतर्राष्ट्रीय मेले की धूम रहेगी | मेले में 6 सांस्कृतिक संध्याएं होंगी जिनमें कलाकार जनसमूह का मनोरंजन करेंगे। दौरान जिला व प्रदेश की संस्कृति को देखा जा सकेगा, साथ ही दूसरे प्रदेशों की संस्कृति को जानने का भी मौका मिलेगा।